एक रिपोर्ट से हिल गई गौतम अडानी की कुर्सी, 20 फीसदी लुढ़के अडानी ग्रुप के शेयर

Deepak Meena
Updated on:

देश के बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) अपनी अपार संपत्ति के लिए पहचाने जाते हैं, टॉप टेन अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी हमेशा ऊपर नीचे खिसकते हुए नजर आते हैं। लेकिन गौतम अडानी ज्यादातर टॉप 5 में ही नजर आते हैं। लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट ने उनकी कुर्सी को पूरी तरह से हिला दिया है। जिसकी वजह से उनका पायदान खिसक कर 7वें नंबर पर आ गया है।

Also Read – बीते साल ‘ऑफ-बीट डेस्टिनेशन’ को लोगो ने किया ज्यादा पसंद, फेमस टूरिस्ट स्पॉट को छोड़ा पीछे

दरअसल, अमेरिकी इन्वेस्टमेंट रिसर्च और एक्टिविस्ट शार्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के स्टॉक मनिप्युलैशन और एकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया है इस एक रिपोर्ट की वजह से शुक्रवार को अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 20 फ़ीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। जिसकी वजह से गौतम अडानी की कुर्सी फसाकर सातवें पायदान पर पहुंच गई है। अडानी ग्रुप के लिए काफी बड़ा झटका है।

बता दें कि पिछले दो दिनों में मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.37 लाख करोड़ रुपए घट गया है। इतना ही नहीं रानी ग्रुप के जो मोस्ट वैल्युएबल स्टॉक अडानी टोटल गैस का मार्केट भी 2 दिन में 76,000 करोड़ घट गया है। इतना ही नहीं अडानी ट्रंसमिशन का मार्किट भी 63,700 करोड़ रुपए घट गया है। एक रिपोर्ट की वजह से गौतम अडानी को काफी बड़ा झटका लगा है आज उनकी कंपनी के शेयर रेड नजर आ रहे हैं।

Also Read – मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को ED ने किया तलब, आज होंगे पेश