Republic Day: अयोध्या में ध्वजारोहण के साथ आज होगा मस्जिद का शिलान्यास

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 26, 2021

गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर आज ध्वजारोहण के साथ अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का भी शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सभी 9 सदस्य 9 पौधरोपण कर मस्जिद का सांकेतिक शिलान्यास करेंगे। बताया जा रहा है कि राम जन्मभूमि से करीब 25 किलोमीटर दूर सोहावल तहसील के धनीपुर गांव में 5 एकड़ की जमीन पर मस्जिद के साथ-साथ हॉस्पिटल कम्युनिटी किचन कल्चरल हॉल भी बनाए जाएंगे।


खास  बात ये  है कि इस मस्जिद में 2000 नमाजी एक साथ नमाज पढ़ पाएंगे। जिसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है। कहा जा रहा है कि आज शिलान्यास रखने के बाद जल्द से जल्द इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने सोहावल तहसील के धनीपुर गांव में मस्जिद बनाने के लिए 5 एकड़ जमीन दी है।

जिसके बाद कोर्ट का फैसले का पूरा पालन कर राज सरकार ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को यह 5 एकड़ जमीन मुहैया कराई है। जल्द ही अब इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन मिट्टी की जांच के बाद मस्जिद का निर्माण शुरू कर देगा। इसके लिए लखनऊ के गुंजन लैब की एक्सपर्ट की टीम ने 20 फुट खोदकर कर नीचे की मिट्टी निकालनी शुरू कर दी है।

इसके बाद इसको लेब में लेजाया जाएगा। और इसकी जाँच की जाएगी। इसकी जांच की जाएगी कि इस पर होने वाले निर्माण के भार के सहने की क्षमता कितनी है।  इसको लेकर धन्नीपुर गांव पहुंचे गुंजन लैब के सुपरवाइजर देवधर यादव ने बताया कि जमीन के 20 फीट नीचे खोदकर मिट्टी निकालने का काम शुरू किया गया है। जैसे ही 20 फुट नीचे हम पहुंचेंगे उसकी मिट्टी निकाल कर टेस्ट के लिए लैब में ले जाया जाएगा।