अगले 24 घंटो में इन 10 जिलों में होगी तेज मूसलाधार बारिश, आसमान में डेरा डालेंगे काले बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

जहां एक तरफ आम जान जीवन को सर्दी से राहत की सांस मिली थी, वहीं अब एक ओर मेघराज ने बरस कर ठण्ड तो बढ़ाई ही सही उसी के साथ घाना कोहरा, तेज़ सर्द हवाएं और बारिश ने एक बार फिर समस्या खड़ी कर दी हैं. भारत में इन दिनों आम लोगों को सर्दी से थोड़ी चैन की सांस तो मिली हैं लेकिन वहीं मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोम के एक्टिव होने की वजह से ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों से बर्फीली हवाएं रुक गई है। जिसके चलते क्षेत्रों में सर्दी से थोड़ा राहत मिली है। लेकिन वहीं मौसम विभाग ने 26 जनवरी से भारी वर्षा होने को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है।

आज इन जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश

एक प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार आज उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा के कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही दिल्ली – एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) और तमिलनाडु में 1-2 स्थानों पर मद्धम से तेज़ बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों में भी तेज़ गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. कर्नाटक और अंडमान – निकोबार द्वीप समूह में भी सामान्य से मध्यम वर्षा के प्रबल आसार बने हुए है. केरल और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं ऊंची हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है.

Also Read – केंद्र सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का किया ऐलान

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण से बने वर्षा के चान्सेस

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार 25 और 26 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है. इसी वजह से अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और कभी भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी को सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 25 और 26 जनवरी को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है, जो निश्चित ही परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पहुंचने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है.

छाता या रेन कोट लेकर ही घर से बाहर निकलें

अगर ऐसा हुआ तो आम जान जीवन इससे बहुत ज्यादा प्रभावित होगा और लोगो को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है अगर आप भी घर से निकल कर कहीं घूमने की योजना बना चुके हैं, तो अपने साथ रेन-कोट या छाता ले जाना न भूलें. वर्षा होती है, तो आपको भीगने से बचने के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा. और आप अपने आपको सुरक्षित रख पाएंगे।