इंदौर : बिजली कंपनी ने ऊर्जा विभाग, कंपनी के लक्ष्यों को पूरा करने एवं उपभोक्ता सेवा समर्पित भाव से करने पर 36 कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रशस्ती पत्र देने का निर्णय लिया है। इन कर्मचारियों, अधिकारियों को अपने कार्यालय प्रमुखों के माध्यम से प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के हस्ताक्षर वाला प्रशस्ती-पत्र प्रदान किया जाएगा। मप्रपक्षेविविकं के मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर, संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय ने बताया कि अधीक्षण यंत्री उच्च दाब श्री संजय मालवीय, अतिरिक्त अधीक्षण यंत्री श्री नरेंद्र दुबे, सहायक यंत्री श्री हर्षवर्धन साहू, लेखाधिकारी प्रीति शुक्ला, नीरज पटेल, राजीव खोरया को प्रशस्ती पत्र मिलेगा।
इसी तरह अभिषेक कुमार, घनश्याम जागीर, नीरज जोशी, प्रेमनारायण परमार, हरिरओम मालवीय, कैलाश कृष्ण परमार, जोरावर सिहं, सुरेंद्र धाकड़, दिलीप कुमार जैन, कृष्णकांत पारगिर, राजेश गुप्ता, आशीष खांडपा, अंकिता बगुल, अजय वर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, संजय साकल्ले, उपेंद्र जैन, निखिलेश महाजन, पुरषोत्तम बैरागी, श्याम महाजन, नानूराम यादव, पंढरी पाटीदार, सौरभ साहू कार्यपालन यंत्री, जितेंद्र सांवनेर, रामरतन सोलंकी, शेखर भावसार, पदम सिंह औंकार सिहं, किशोद रास बैरागी, पुखराज जैन को भी प्रशस्ती पत्र प्रदान किए जाएंगे।
मप्रपक्षेविविकं कृषकों से सिंचाई कनेक्शन की अंश राशि के बिल(एफआरटी) की शत-प्रतिशत वसूली करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों की भी स्वर्ण, रजत पदक प्रदान करेगी। सभी कार्मियों को पत्र, पदक अपने स्थानीय कार्यालयों से बाद में मिलेंगे। कोरोना गाइड लाइन के कारण अभी पुरस्कार वितरण समारोह नहीं होंगे।