इंदौर : शहर में आज श्रीमती विद्या देवी कक्कड की स्मृति में ”स्व. श्रीमती विद्या देवी कक्कड स्मृति ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप सीरीज़” का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय स्तर की टेनिस प्रतियोगिता “स्व. श्रीमती विद्या देवी कक्कड स्मृति ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप सीरीज़” का शुभारंभ हुआ।प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर एवं मध्यप्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री अनिल महाजन समेत विभिन्न अतिथि एवं प्रतिभागी गण मौजूद रहे।
टेनिस टूर्नामेंट की सीरीज़ का ये लगातार चौथा साल है जिसमें चार अलग-अलग कैटेगरी के टूर्नामेंट में अंडर – 12, अंडर – 14 और अंडर – 16 के खिलाड़ी भाग ले रहे है। पांच दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट में देशभर से करीब 100 खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।
स्पोर्ट्स

Indore News : स्व. विद्या देवी कक्कड स्मृति ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप सीरीज़ का शुभारंभ

By Shivani RathorePublished On: January 25, 2021
