भोपाल में 18वीं फेडेरेशन कप जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियन का शुभारंभ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 25, 2021

भोपाल : 25 जनवरी, 2021


भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में सोमवार को 18वीं फेडेरेशन कप जूनियर अंडर-20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की शुरूआत हुई। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश विवेक जौहरी ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना काल में सबसे बड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी करना एक साहस भरा निर्णय है। उन्होंने खेल विभाग को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना के सभी नियमों का पालन और एहतियात बरतते हुए यह आयोजन किया जा रहा, जो प्रशंसनीय है। डीजीपी जौहरी ने विभिन्न राज्यों से शामिल हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने कई मायनों में अपना फिटनेस और यहाँ पर की गई व्यवस्थाओं पर भरोसा किया है। जौहरी ने खिलाड़ियों को सभी नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित रहकर अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाँए दी।
टी.टी.नगर स्टेडियम बना मिनी इंडिया
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त राकेश कुमार पालीवाल ने कहा कि इस राष्ट्रीय आयोजन से भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में एक मिनी इंडिया दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे जमाने में यह परम्परा थी कि खेलने के लिए माता-पिता ज्यादा समय नहीं देते थे। पढ़ाई ज्यादा जरूरी होती थी। वर्तमान में माहौल बदल गया है। अब अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का मौका मिल रहा है। पालीवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश अब खेलों में सिरमौर बन रहा है और उसकी पदक तालिका में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब आदिवासी अंचलों में भी खेल परम्परा सुदृढ़ हो रही है। ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाएं तीरंदाजी जैसे पांरम्परिक खेलों में स्वर्ण पदक हासिल कर रही हैं। पालीवाल ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हार-जीत से नहीं अपने खेल में उत्कृष्ठतम प्रदर्शन देना आवश्यक है।
कड़ी मेहनत, त्याग और तपस्या सफलता के रहस्य
संचालक, खेल एवं युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने कहा कि देश में किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का यह पहला आगाज है। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में देशभर के 20 राज्यों के कुल 500 से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की टीम में 24 बालक और 15 बालिकाओं सहित कुल 39 खिलाड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा होगें। इस चैम्पियनशिप से चयनित खिलाड़ी 17 से 22 अगस्त 2021 को नैरोबी (केन्या) में आयोजित जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगें। खेल संचालक जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश लगातार विभिन्न खेलों में अपना परचम और उपस्थिति अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कायम रखने में कामयाब रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को म.प्र. रोइंग अकादमी के खिलाड़ी मेहुल कृषनानी और खुशप्रीत कौर ने दो-दो स्वर्ण पदक अर्जित कर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने बताया कि पहली बार वर्चुअल एशियन चैम्पियनशिप में पूरे एशिया से खिलाड़ियों ने ऑनलाईन भागीदारी की थी।
खेल संचालक जैन ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। कोई भी बिना मेहनत के रोनाल्डो या सचिन तेन्दुलकर नहीं बनता। कड़ी मेहनत, त्याग और तपस्या से ही इनका नाम दुनिया के पटल पर शीर्ष पर है। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उन्हें तराशने की जरूरत है। खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया  के नेतृत्व में विभाग लगातार नवाचार करते हुए खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है।
समारोह म.प्र. वॉटरस्पोर्ट्स रोइंग अकादमी के स्वर्ण पदक खिलाड़ी मेहुल कृष्णानी और खुशप्रीत कौर तथा अकादमी के प्रशिक्षक कैप्टन दलबीर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत में म.प्र. मल्लखम्ब अकादमी के बच्चों ने हनुमान चालीसा की धुन पर शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण पंकज राग, एडीजी उपेन्द्र जैन उपस्थित थे। सैफ गेम्स नेपाल में स्वर्ण पदक विजेता सुनील डावर ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।