Lionel Messi : वर्ल्ड के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को कौन नहीं जानता उनकी टीम ने 36 साल बाद फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा किया है और उसी के साथ में किसी को भी अपने विदाई मिली हैं। लियोनेल मेसी दुनिया के टॉप फुटबॉलार में जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में काफी नाम कमाया। फुटबॉल के दीवाने आपको पूरी दुनिया में देखने को मिल जाएंगे।
लेकिन आज हम आपको लियोना मेसी के एक ऐसे फैन से मिलवाने जा रहे हैं। जिसने कुछ ऐसा किया है जो कि और चर्चाओं का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इन दिनों इस फैन के कारनामे की तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है। दरअसल, हाल ही में एक खेत की फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही जिसमें देखा जा सकता है।
An Argentinian farmer has cultivated a 50-hectare image of Lionel Messi!
The image is visible from space after the man has planted a specially designed cornfield. 😳🇦🇷🐐
Genius. 💫
📸 Reuters pic.twitter.com/Jv7UhzRg43
— Football Tweet ⚽ (@Football__Tweet) January 18, 2023
गौरतलब है कि फसलों के बीच किसान ने लियोनेल मेसी की तस्वीर को बनाया है। यह कारनामा उन्होंने किस तरह से किया है इसे देखकर सब काफी ज्यादा हैरान है। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा वायरल हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह किसान अर्जेंटीना का रहने वाला है। उन्होंने अपने 50 हेक्टेयर की फसलों में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की तस्वीर को उकेरा है।
Also Read: Tamannaah Bhatia ने फोटोशूट के लिए दिखाईं सिजलिंग अदाएं, पहले नहीं देखे होंगे एक्ट्रेस के हॉट लुक्स
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह किसान आज से नहीं पिछले कई समय से मेसी को इस तरह का ट्रिब्यूट देने के लिए प्रयास कर रहा था, और उसने अपने खेत पर ऐसी फसल उगाई है कि उसमें लियोनेल मेसी की तस्वीर साफ तौर पर देखी जा सकती है। जो कि सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही चर्चाओं का विषय बनी हुई है। इन तस्वीरों की जमकर तारीफ हो रही है लोगों ने भी इन तस्वीरों पर को प्रतिक्रिया दी है।