मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीय सम्मलेन के दौरान प्रवासियों को सम्बोधित करते हुए इंदौर विकास प्राधिकरण को दस हजार की क्षमता का कन्वेंशन सेंटरबनाने के लिए निर्देशित किया था। जिसको लेकर आज इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक मनोज पटेल, पूर्व आइ .डी.ए. अध्यक्ष मधु वर्मा, भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, एर्म.आइ .सी. सदस्य अश्विन शुक्ला एवं निरंजन गुड्डू, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण में देपालपुर मार्ग स्थित सुपर काॅरिडोर चौराहे पर योजना क्रमांक 172 में मुख्य मार्ग से लगी हुई लगभग 10.00 हेक्टर भूमि का चयन किया गया। उक्त भूमि एक ओर जहाँ विमानतल के बहुत नजदीक है। साथ ही सुपर कॉरिडोर पर होकर बॉम्बे -आगरा मार्ग की ओर धार होकर राजस्थान तथा गुजरात जाने वाले वाहनों के लिये जंक्शन की स्थिति में है।
Also Read : भारत 2027 तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा शामिल, रक्षा मंत्री ने किया दावा
उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा सर्व सम्मति से उक्त भूमि को सर्वाधिक उपयुक्त पाया गया तथा कन्वेंशन सेंटर बनाये जाने की प्रक्रिया को शीघ्रताशीघ्र करने के लिए सीएम से आवश्यक दिशा निर्देश भी चाहे है। इस अवसर पर अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि उक्त भूमि पर पर कार्यवाही शीघ्र सम्पन्न की जाएगी तथा मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाया जायेगा।