Indore News : वैष्णव परमार्थिक ट्रस्ट ने राम मंदिर के लिए दिए 51लाख

Shivani Rathore
Updated on:

इन्दौर : श्री वैष्णव शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास द्वारा अयोध्या में ‘श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के पुनीत कार्य हेतु रू. 51,00,000/- (रूपये ईक्यावन लाख मात्र) की समर्पण राशि देने का निर्णय लिया गया है। उपरोक्तानुसार समर्पण राशि की प्रथम किश्त रू. 21,00,000/- (रूपये इक्कीस लाख) का चेक ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ के प्रतिनिधि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मालवा प्रांत प्रचारक श्री बलिरामजी पटेल, श्री विनयजी पिंगले, इन्दौर विभाग के विभाग संपर्क प्रमुख, श्री विनीतजी नवाथे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवाप्रांत के सह प्रांत कार्यवाह, श्री श्रीनाथजी गुप्ता, मालवा प्रांत के सहसंपर्क प्रमुख श्री शेलेन्द्रजी महाजन तथा श्री रूपेशजी पाल को दिनांक 23/01/2021 को श्री वैष्णव सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में श्री पुरूषोत्तमदासजी पसारी, अध्यक्ष, श्री वैष्णव ट्रस्ट समूह, श्री गिरधरगोपालजी नागर, सचिव, श्री वैष्णव शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास, श्री देवेन्द्रकुमारजी मुछाल, सचिव, श्री वैष्णव सहायक कपडा मार्केट कमेटी व श्री वैष्णव सहायक ट्रस्ट, श्री राधाकिशनजी सोनी, सचिव, श्री वैष्णव चैरिटी ट्रस्ट, श्री कमलनारायणजी भुराड़िया, सचिव, श्री वैष्णव विद्यापीठ इन्दौर एवं ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों एवं ट्रस्टीगणों द्वारा प्रदान किया गया।

श्री वैष्णव ट्रस्ट के अध्यक्ष, श्री पुरूषोत्तमदासजी पसारी द्वारा बतलाया गया कि श्री वैष्णव ट्रस्ट एक पारमार्थिक एवं धार्मिक ट्रस्ट है एवं ट्रस्ट स्थापना से ही समाज में पारमार्थिक एवं धार्मिक कार्य में सतत अपना योगदान देता आ रहा है। माननीय प्रधानमंत्रीजी श्री नरेन्द्रजी मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष में होने जा रहे इस ऐतिहासिक एवं पुनीत कार्य श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीरामंदिर निर्माण हेतु श्री वैष्णव ट्रस्ट को अपनी ओर से समर्पण राशि प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह ट्रस्ट के लिये अत्यंत ही गौरव की बात है। यह श्री वैष्णव ट्रस्ट के पूर्वजों का ही पूण्य प्रताप है कि ट्रस्ट इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम में श्री वैष्णव ट्रस्ट के पदाधिकारीगण, ट्रस्टीगण, प्रशासकीय अधिकारी, विश्‍वविद्यालय, महाविद्यालय एवं विद्यालय के प्रमुख तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में श्री गिरधरगोपालजी नागर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर श्री वैष्णव ट्रस्ट के पदाधिकारिगण एवं माननीय ट्रस्टियों द्वारा अपने स्वयं की ओर से भी उक्त पुनीत कार्य हेतु निम्नानुसार सहयोग राशि प्रदान की गई :-

1. श्री प्रहलाददासजी पसारी स्मृति चेरिटी ट्रस्ट – 1,11,111/-
(श्रीमान विष्णुजी पसारी द्वारा)

2. मुछाल परिवार की ओर से – 1,11,221/-
(श्रीमान लक्ष्मीकुमारजी मुछाल द्वारा)

3. श्रीमान गिरधरगोपालजी नागर की ओर से – 11,000/-

4. श्रीमान देवेन्द्र कुमारजी नागर की ओर से – 21,000/-

5. श्रीमान रमेशजी सी. बाहेती की ओर से – 7,100/-

6. श्रीमान पी.एन. श्रीवास्तव प्रशासकीय अधिकारी – 21,000/-

(गिरधरगोपाल नागर)
मंत्री