इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आईटी पार्क चैराहे से तेजाजी नगर तक निर्माणधीन रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, सचिव राजेन्द्र गैरोठिया, सहायक यंत्री नरेश जासवाल, निर्माणधीन कंपनी के प्रतिनिधि, कंसलटेन्ट व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा भंवरकुंआ चैराहे से तेजाजी नगर अंडरपास ब्रिज तक रूपये 52.58 करोड से अधिक की लागत से 6.50 कि.मी. लंबाई के सडक निर्माण कार्य का आईटी पार्क चैराहे से निरीक्षण प्रारम्भ किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणधीन सडक निर्माण के कार्य में वर्तमान में कितना निर्माण हो गया है तथा कितना शेष रहा है, इस संबंध में संपूर्ण जानकारी लेते हुए, शेष कार्य पूर्ण करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। साथ ही आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सडक निर्माण के दौरान बाधक पोल को शिफट करने, विद्युत लाईन व अन्य लाईन डालने के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात आयुक्त द्वारा उक्त निर्माणधीन रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग केन्द्र पर आगामी माह में आयोजित महाआयोजन के दौरान बडी संख्या में आने वाले यात्रियो तथा यातायात के बढते दबाव को दृष्टिगत रखते हुए, आईटी पार्क चैराहे के पास कैरवेज पर दोनो ओर रैम्प बनाकर चालू करने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उक्त निर्माणधीन मार्ग पर फुटपाथ तथा किनारे पर सोल्डर को लेवल करने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा आईटी पार्क चैराहे से तेजाजी नगर चैराहे तक निर्माणधीन सडक किनारे ठेले तथा दुकानो को हाॅकर्स झोन का निर्माण कर शिफट करने के संबंध में भी झोनल अधिकारी गीतेश तिवारी को निर्देश दिये गये।