ब्रेकिंग: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कार से घसीटा

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: January 19, 2023

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission Women) की प्रमुख स्वाति मालीवाल को कार से घसीटे जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार चालक ने दिल्ली में एम्स के गेट नंबर दो के सामने स्वाति मालीवाल को 10 से 15 मीटर तक घसीटा। यह घटना एम्स गेट 2 के सामने कि बताई जा रही है।

गनीमत यह रही कि वह इस घटना में बाल-बाल बच गईं। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत कार ड्राइवर ने उनसे छेड़छाड़ भी की है। पुलिस ने बताया है कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि कल देर रात वे दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहीं थी। तभी एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में उनसे छेड़छाड़ की। जब उन्होंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में उनका हाथ बंद कर चालक ने उन्हें घसीटा। मालीवाल ने आगे कहा कि भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।

Read More : नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को लेकर कही ये बड़ी बात, जानिए क्यों भाजपा कांग्रेस के बीच चल रही जुबानी जंग?