INDORE NEWS: वीर गोमतेशा मूवी से डेब्यू करेंगे इंदौर के एक्टर रोहित मेहता

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 23, 2021

इंदौर: इंदौर के मोडल एवं एक्टर रोहित मेहता वीर गोमतेशा मूवी से डेब्यू करने जा रहे है. यह उनकी पहली फिल्म है. इस मूवी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की इसमें वो एक पत्रकार जो की नास्तिक विचारधारा का है, का रोल कर रहे है, जिसे किसी काम से जैन तीर्थ श्रवण बेलगोला जाने का मौका मिलता है एवं वहा पहुँचने के बाद धर्म एवं आध्यात्मिकता की वेल्यु पता लगती है.

INDORE NEWS: वीर गोमतेशा मूवी से डेब्यू करेंगे इंदौर के एक्टर रोहित मेहताघमासान न्यूज़ के संवाददाता को इस धार्मिक मूवी की जानकारी देते हुए रोहित ने बताया की ये एक आध्यात्मिक मूवी जिसमे कोई लव स्टोरी नहीं है, कोई रोमांस नहीं है, कोई एक्शन नहीं है. मूवी की कहानी में मोड़ तब आता है जब रोहित एक जैन मुनि के संपर्क में आते है, जिनका संथारा होने वाला होता है. उनके संपर्क में आने के बाद रोहित को धर्म का मर्म समझ आ जाता है.

रोहित के अनुसार भारत के युवाओ को आध्यात्म एवं धर्म की जानकारी होना बेहद आवश्यक है, नहीं तो जिंदगी में भटकाव आ सकते है.
मूवी का प्रीमियर आज ही इनोक्स सिनेमा इंदौर में रात्रि 8 बजे से रखा गया है. मूवी के डाईरेक्टर शशांक जैन है एवं सुशील जोहरी ने सह कलाकार के रूप में कार्य किया है