Optical Illusion: बूझो तो जानें! बर्फ की इस चादर के बीच छिपी है बिल्ली, ढूंढने वाला कहलाएगा जीनियस

Simran Vaidya
Published on:

यहां आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें आपको एक छिपी हुई बिल्ली ढूंढ़नी है. बिल्ली ठीक आपकी नज़रों के सामने है लेकिन उसे इतनी चालाकी से छिपाया गया है कि बड़े-बड़े लोग उसे खोज पाने में फेल हो गए. क्या आप 10 सेकेंड में पूरा कर पाएंगे चैलेंज.

आप सोशल मीडिया पर हमेशा ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें देखते होंगे. ये तस्वीरें देखने में बिल्कुल सरल दिखती हैं, लेकिन इनमें कुछ न कुछ छिपा होता है. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको एक छिपी हुई बिल्ली खोजनी है.

Also Read – कल मनाई जाएगी षटतिला एकादशी, भूलकर भी न करें ये 5 काम, वरना हो जाएंगे कंगाल

क्या है तस्वीर

Optical Illusion Quiz (Pic Credit: Brightside)

आपके सामने जो तस्वीर है उसमें आपको कुछ घर नजर आ रहे होंगे. वहीं, तस्वीर में आपको खुला इलाका भी नजर आ रहा होगा. आपको तस्वीर में बहुत सारी बर्फ भी नजर आ रही होगी. बर्फ की इस मोटी चादर के बीच ही कहीं एक बिल्ली छिपी हुई है. आपको उस बिल्ली को खोजना है.

क्या आप तस्वीर में बिल्ली खोजने में सफल हुए? अगर हां तो वास्तव में आपकी नजरें बहुत तेज हैं, लेकिन अगर आप बिल्ली नहीं खोज पाए हैं तो हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे. हम आपको एक हिंट दे रहे हैं तस्वीर में छिपी बिल्ली सफेद रंग की है. क्या अब आपको बिल्ली नजर आ गई? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं कहां छिपी है बिल्ली.

यहां छिपी है बिल्ली

Optical Illusion Quiz

बिल्ली ठीक आपकी आंखों के सामने है लेकिन उसे इतनी चालाकी से छिपाया गया है कि बड़े-बड़े लोग उसे नहीं खोज पाएं हैं. कई लोगों को लग रहा है तस्वीर में बिल्ली छिपी ही नहीं है. तो चलिए जानते हैं कहां छिपी है बिल्ली. इस तस्वीर में आपको दो गमले नजर आ रहे होंगे जिसके ऊपर ढेर सारी बर्फ जमी हुई है. बस उसी गमले के पास आपको बिल्ली नजर आ जाएगी।