कैमरे में यादों को कैद कर प्रवासी लौटे अपने वतन

इंदौर. पिछले एक सप्ताह से शहर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रवासियों और अन्य लोगों में काफी उत्साह था, अपने वतन जाकर अपनों से मिलने की तमन्ना लिए यह प्रवासी शहर आए थे। लगभग 5 दिनों तक शहर और अन्य देशों से आए अपने साथियों और मेहमानों से मिलकर काफी खुश थे। वहीं जब आयोजन खत्म हुआ तो सभी नम आंखे लिए अपने वतन को लौट गए।

कैमरे में यादों को समेट चल दिए अपने वतन

एक सप्ताह तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद यह प्रवासी आपस में खूब घुल मिल गए थे। रोज सुबह के ब्रेकफास्ट से लेकर शाम का डिनर साथ किया। और सुबह उठकर फिर कन्वेंशन सेंटर पहुंच कर अपने दोस्तों से मिलते थे। लेकिन जब आयोजन का आखिरी दिन था तब सभी के चेहरों पर उदासी थी, एक दूसरे से दौबारा मिलने की कश्मो और वादों के साथ एक दूसरे की यादों को अपने फोन में कैद कर अपने वतन को लोट गए। सभी ने अपने नंबर एक दूसरे से साझा किए, और गले मिलकर अलविदा कहा।

Also Read : 31 जनवरी से शुरू होगा संसद सत्र, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी बजट

related News