खेती में कीटनाशक के इस्तेमाल को कम करेगा ड्रोन स्प्रे पंप

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : खेती में ज्यादा कीटनाशक के इस्तेमाल का असर हमारे स्वास्थ्य पर पढ़ता है। जिसकी वजह से कई बीमारियां जन्म लेती है, वहीं किसानों को भी दवाई के लिए ज्याद खर्च ना करना पड़े, और अन्य समस्या से समाधान दिलाने के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिसांबी इलेक्ट्रोनिक्स एग्रीकल्चर स्प्रे ड्रोन लेकर आए है।

एक बार चार्ज करने पर करता है 3 एकड़ में स्प्रे
10 लीटर के इस ड्रोन में एक एकड़ में स्प्रे करता है। जिसमें लगभग 5 मिनट का समय लेता है, वहीं पूरे दिन में यह 60 एकड़ से ज्यादा स्प्रे करता है। यह बैट्री से चलित एक ड्रोन स्प्रे है, जो एक बार चार्ज करने पर 3 एकड़ का स्प्रे करता है। यह कई मॉडल्स में आता है, वहीं इसकी शुरुआत कीमत तीन लाख पचास हजार से पच्चीस लाख तक है।

किसानों के पेस्टिसाइड खर्च और स्वास्थ्य के लिए होगा फायदेमंद
किसानों द्वारा अन्य पंप से स्प्रे करने पर कीटनाशक सही मात्रा में गिर नही पता है, जिससे उनका खर्च तो बढ़ता ही है वहीं यह हमारे स्वास्थ्य पर गलत असर डालता है। इस ड्रोन पंप से इन दोनों समस्या में समाधान मिलेगा।