राम मंदिर निर्माण के लिए गौतम गंभीर ने दिए एक करोड़ रुपए, चंदा इकट्ठा अभियान जारी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 21, 2021

उत्तरप्रदेश के अयोध्या नगरी में बन रहे राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 5 लाख एक रुपए का धन दिया। जिसके बाद धीरे धीरे सभी नेता और विधायक आगे आ रहे हैं। वहीं अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इसमें अपना योगदान दिया है और एक करोड़ रुपये का चंदा दिया है।


बता दे, राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट द्वारा चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। जिसमें गौतम गंभीर ने राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के संतों से मुलाकात की और अपनी ओर से सहयोग राशि दी। दरअसल, राम मंदिर के ट्रस्ट और विश्व हिन्दू परिषद की ओर से देशभर से चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया जा रहा है।