इंदौर। यह शहर जितना स्वच्छता के लिए मशहूर है उससे कई ज्यादा खान पान के लिए भी जाना जाता है। लेकिन इन दोनों बातो से अलग हटकर कोई चीज जानी है, तो वह यहां के नेक दिल इंसान और उनकी मोहब्बत यह बात अशोक लीलैंड के वाइस प्रेसिडेंट यशपाल सचर ने कही। वह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने आए है।
यहां के लोगों का बेहतर रवैया इनवेस्टर्स को आकर्षित कर रहा है
में यहां कल से आया हूं, रात में हम सभी लोग सराफा गए थे। वहा हमने कई तरह के पकवानों का आनंद लिया, इतने प्रकार के व्यंजन और उनका लाजवाब टेस्ट था। मैं बाहर का खाना बहुत कम खाता हूं लेकिन इंदौर की मेहमान नवाजी और खान पान से खुद को रोक नही पाया। इस शहर की मेहमाननवाजी इनवेस्टर्स को अपनी और आकर्षित करती है।