प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत अतिथियों के साथ संलग्न वाहनो में उपलब्ध कराई गई स्पिट पीट

mukti_gupta
Updated on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव तथा आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार शहर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए अतिथियो के साथ संलग्न वाहनो में नगर निगम व आईडब्ल्युएम के माध्यम से 2000 स्पिट पीट वाहन चालको को उपलब्ध कराई की गई।

इसके साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन में उपयोग होने वाले एवं नगर निगम में उपयोग होने वाले वाहनों में भी स्पिट पीट का वितरण किया गया। विदित हो कि प्रथमा समस्त वाहन चालकों को यह निर्देशित किया गया कि वह कहीं भी न थूके तथा वाहन चलाते समय गुटके आदि का प्रयोग ना करें, परंतु किसी आकस्मिक स्थिति में थूकने के लिए स्पिट पीट वितरण किया गया।

Also Read : गुयाना के प्रतिनिधिमंडल ने टेंचिंग ग्राउण्ड प्लांट का किया अवलोकन, अधिकारीयों को इंदौर स्वच्छता मॉडल आया बेहद पसंद

इस स्पिट पीट लगभग 35 बार स्पीट किया जा सकता है तथा स्पीट करने पर यह स्पीट सॉलिड में कन्वर्ट हो जाता है इससे ना तो कोई स्मेल आती है और ना ही कोई लिक्विड होता है तथा उपयोग होने के बाद यह पीट बायोडिग्रेडेबल कंपोस्ट में बदला जा सकता है।