इंदौर। 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई अली अब्बास जफर की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘तांडव’ अभी काफी विवादों के बीच फसी हुई है। ‘तांडव’ पर अब तक 6 शहरों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसी बीच अब सीरीज के निर्माता, निर्देशक, अमेजन वेब की कंटेंट हेड, सैफअली खान व अन्य के विरुद्ध मित्र मेला शोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह बैस के द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के समक्ष भारतीय दंड संहिता की धारा 153a, 295, 505(1)(6), 502 (2), 469 एवं आईटी एक्ट की धारा 66f,67 का परिवाद प्रस्तुत किया है।
जिस पर न्यायलय ने परिवाद पर संज्ञान लेते हुए थाना पलासिया को इस मामले की जांच कर दो दिवस में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। परिवादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शक्तिपाल सिंह तोमर, भारत विपत, प्रबल भार्गव , कोमल सिंह, विनय जोशी, अजय पीडियार अधिवक्ताओं ने पैरवी की।
बता दे कि, तांडव कवेब सीरीज को लेकर अभी देश में कई विवाद छिड़े है। जिसके चलते आज यूपी पुलिस मुंबई पहुंच गई है और जल्द ही वो ‘तांडव’ के मेकर्स से पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि, पूछताछ के दौरान सीरीज के मेकर्स की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
वही एक लीडिंग टेबलाईड की खबर के अनुसार, लखनऊ के हजरतगंज से चार पुलिस अधिकारी मुंबई पहुंच गए हैं और वो डायरेक्टर अली अब्बास जफर, अमेजन की हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा समेत लेखक गौरव सोलंकी से पूछताछ करने वाले हैं। इन चारों पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। इन पर जातिवाद फैलाने समेत कई संगीन आरोप भी लगाए गए हैं। चारों पर लगे आरोपों को देखते हुए पूछताछ के दौरान इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।