UP के 6.1 लाख ग्रामीणों को पीएम मोदी का तोहफा, योगी बोले- UP को मिला बड़ा लाभ

Akanksha
Published on:

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्तरप्रदेश को बड़ा तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 6.1 लाख लाभार्थियों को 2,691 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता राशि जारी की गई है। केंद्र की ओर से 2022 तक हर गरीब को घर देने की योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत ये मदद दी जा रही है।

बता दे कि, इस कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश के हर शहर में इस योजना के तहत काम चल रहा है, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को अधिक मदद दी जा रही है। इसके साथ ही शौचालय बनाने, बिजली का कनेक्शन और गैस का कनेक्शन देने का काम भी किया जा रहा है।

केंद्र सरकार ने सबको आवास देने का लक्ष्य है, जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 1.26 करोड़ घर बनाए जा चुके हैं, जिसमें करीब सवा लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जा रही है।