भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर सोमवार के दिन किलकारी गुंजी है। अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है जिसके बाद से ही पूरा परिवार बेहद खुश है। इसकी ख़ुशी विराट कोहली ने ट्वीट कर जाहिर की थी। हालाँकि अभी तक उनकी बेटी की झलक सामने नहीं आई है ना ही उसका क्या नाम रखा है वो सामने आया है लेकिन अभी हाल ही में अनुष्का शर्मा ने बेबी को जन्म देने के बाद पहली बार ट्वीट किया है।
बताया जा रहा है कि ये ट्वीट अनुष्का ने टीम इंडिया की जीत पर किया है। जी हां, मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने जब आस्ट्रेलिया को गाबा में उसी की धरती पर चित किया तो अनुष्का अपनी फिलिंग्स शेयर करने से खुद को रोक नहीं सकी। उन्होंने इस जीत के लिए पूरी टीम को बधाई दी। जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि क्या जीत है टीम इंडिया, वाह! आने वाले कई सालों तक के लिए एक प्रेरणा है ये जीत।
T 3787 – INDIAAAAA .. INDIA !! INDIAAAA .. INDIA .. 🇮🇳
THOK DIYA .. Australia ko .. 💪💪
INCREDIBLE VICTORY .. badhai badhai badhai .. !!
Body blows ! Injury ! Racist abuse !गले ते हथ ना रक्खीं , ठोक देयाँगे !!!!
INCREDIBLE INDIA !!Don't ever underestimate INDIA !! pic.twitter.com/TPFxNbODU8
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 19, 2021
जानकारी के मुताबिक, इस जीत पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, बॉबी देओल और सन्नी देओल जैसे कई और बॉलीवुड सितारे ने अपने-अपने स्टाइल में बधाई दी है। बता दे, अमिताभ बच्चन ने लिखा है इंडिया इंडिया.. ठोक दिया ऑस्ट्रेलिया को। टीम इंडिया को जीत की बधाई। वहीं शाहरुख़ ने लिखा है क्या शानदार जीत है हमारी टीम के लिए। रात भर बैठकर मैच देखा है और अब मैं चैन की नींद सोने वाला हूं। चक दे इंडिया।