MP

दवा दुकानों और विनिर्माण इकाइयों पर आबकारी एवं ड्रग विभाग की संयुक्त कार्यवाही

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 19, 2021

इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा आबकारी, राजस्व, पुलिस, खाद्य एवं औषधि विभागों की संयुक्त बैठक में तैयार की गई कार्ययोजना के अंतर्गत गत दिवस आबकारी और ड्रग विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा विजय नगर क्षेत्र में साईमर फार्मा और बेली फार्मा के डीएस 4 व आरएस 2बी लाइसेंस की जांच की गई।

इसी तरह ड्रग विभाग की टीम व भोई मोहल्ला प्रभारी श्री नितिन आशापुरे के द्वारा बायोफार्मा प्राइवेट लिमिटेड सांवेर क्षेत्र में डीएस 4 लाइसेंस और आरएस 2 बी लाइसेंस की जांच की गई। इस दौरान अभिलेख एवं स्टॉक की जांच की गई साथ ही इस संबंध में पंचनामा भी बनाया गया। आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती मीरा सिंह एवं आबकारी उप निरीक्षक श्री बीडी अहिरवार द्वारा ड्रग विभाग की टीम के साथ मेडिकल स्टोर्स एवं प्रतिबंधित दवाओं की जांच की गई। इस संबंध में अभिलेख तैयार कर पंचनामा भी बनाया गया।दवा दुकानों और विनिर्माण इकाइयों पर आबकारी एवं ड्रग विभाग की संयुक्त कार्यवाहीइसी क्रम में अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु जारी अभियान के तहत गत दिवस आबकारी की अन्य टीम ने धन्नड़, धरावरा, रोलाय में कार्यवाही करते हुए धारा 34(1) में 5 प्रकरण क़ायम किए। प्रकरणो में कुल 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 850 किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। मदिरा एवं लाहन की कुल कीमत लगभग 70 हजार रुपए है।