इंदौर : इंदौर जिले के युवाओें को विभिन्न प्रतिष्ठित प्रायवेट कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह रोजगार मेला आज 20 जनवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से शाम 04 बजे तक ग्रामीण हॉट बाजार ढक्कन वाले कुयें के पास आयोजित होगा। यह मेला आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला प्रशासन तथा रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से विभिन्न प्रतिष्ठित प्रायवेट कंपनियों में लगभग 5 हजार पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया होगी।
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कम्पनियां ट्रेनीज, बस कण्डक्टर, ड्रायवर, सेल्स एक्जिकिटीव, हाउस किपींग, लोडर/अनलोडर, सुरक्षा गार्ड, सुपरवाईजर, हैल्पर कम्पयूटर ऑपरेटर आदि के पदों हेतू आकर्षक वेतन पर रोजगार प्रदान करेंगी। कम्पनियों के प्रतिनिधि आवेदको के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयनित करेंगे।
मेले में यशस्वी अकादमी फॉर स्कील पीथमपुर, यशस्वी अकादमी फॉर टेलेन्ट मेनेजमेन्ट इन्दौर, कोलहर इण्डिया कार्पोरेशन प्रा.लि. भरूच गुजरात, इन्दौर सिटी बस (चलो), बाम्बे हॉस्पीटल इन्दौर, तरासना फायनेन्स इन्दौर, नवशक्ति बायो कार्प साईन्स प्रा.लि. इन्दौर, सुजुकी मोटर्स प्रा.लि. गुजरात, आरोहन फाईनेंसियल सर्विसेज प्रा.लि. इन्दौर, सिगनेट इण्डस्ट्रीज पीथमपुर, एडोईट इण्डस्टीज इन्दौर, कछ मोटर्स प्रा.लि. पीथमपुर, इनोव सोर्स सर्विसेस प्रा.लि. इन्दौर, वेलस्पून इण्डिया कच्छ गुजरात, देवीका सिक्यूरिटी एण्ड लेबर सोल्यूशन प्रा.लि. देवास, ग्रीन वर्ल्ड बायो फर्टिलाईजर प्रा.लि. इन्दौर, ग्लोबल हैल्थ (मेदान्ता) हॉस्पीटल इन्दौर, अपोलो (राजश्री) हॉस्पीटल इन्दौर, जस्ट डॉयल इन्दौर, बी-ऐबल इन्दौर एवं अन्य निजी कम्पनियाँ युवाओं को रोजगार देंगी। मेले मे लगभग पांच हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया होगी।
उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक, जो कि पॉचवी से लेकर स्नातकोत्तर पास है एवं आई.टी.आई., डिप्लोमा आदि योग्यता के आवेदक शामिल हो सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लाना होगी।