इंदौर कोरोना मरीजों में आई कमी, मिले 35 नए पॉजिटिव

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 19, 2021

इंदौर में कोरोना प्रकोप के असर में भारी कमी, 18 जनवरी को 4,202 टेस्ट में मात्र 35 ही नये पाजीटिव , इंदौर में लगातार चौथे दिन पचास या पचास से कम नये संक्रमित, अब तक का सबसे कम, मौजूदा पाजीटिव भी कम होकर 1,332 ही रहे, इंदौर में 2और मौत सहित अब तक 920 की मृत्यु, जनवरी के 18 दिनों में 1,961 संक्रमित और 43 की मृत्यु।


म.प्र.में भी सबसे कम 18 जनवरी को 304 ही नये पाजीटिव , मौजूदा पाजीटिव 6,160 बचे, 3 और मौत के साथ अब तक 3,758 की मृत्यु, म.प्र.में भोपाल ही सर्वाधिक प्रभावित, 70 नये संक्रमित ,1,920 मौजूदा पाजीटिव,1और मौत सहित 598 की मृत्यु जबलपुर में 19 नये संक्रमित ,354 मौजूदा पाजीटिव, आज कोई मौत नही, ग्वालियर में 14 नये संक्रमित और 245 मौजूदा पाजीटिव, 217 की मृत्यु।

म.प्र.के 52 जिलों में से 9 जिलों में शून्य नये संक्रमित, 10 जिलों में 1-1और 9जिलों में 2-2ही नये संक्रमित, म.प्र.में 19 जनवरी को *51लाख टेस्ट हो जाएगें, अब तक 50,95,026 टेस्ट जिसमें से 2,51,936 मरीजों में से 2,42,214 ठीक, आज 20,449 टेस्ट ,20,145 नेगेटिव, इंदौर में 57,097 मरीजों में से 54,845 ठीक,आज 210 डिस्चार्ज, आज 4, 202टेस्ट में से 4,165नेगेटिव, 1,836 सैंपल और 2,639 रैपिड एंटीजन सैंपल, जबलपुर में 16,057 में से 15,454 ठीक, आज 38 डिस्चार्ज हुए।