इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन तथा इन्वेस्टर्स समिट की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर संभाग के पदस्थ भारतीय प्रशासनिक तथा राज्य प्रशासनिक सेवा के अनेक अधिकारियों की ड्यूटी इंदौर में लगाई है। इस संबंध में उनके द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेव की अधिकारी खरगोन जिला पंचायत की सीईओ ज्यौति शर्मा को इंदौर कलेक्टर कार्यालय आसंजित किया गया है। शर्मा राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान लाइजनिंग ऑफिसरों के दायित्वों का निर्वहन करेंगी। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर झाबुआ अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर धार विरेन्द्र कटारे, संयुक्त कलेक्टर खंडवा चंदर सिंह सोलंकी, तहसीलदार झाबुआ सुनील डाबर तथा नायब तहसीलदार आलीराजपुर हर्षल भराणी को इंदौर में 6 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक आसंजित किया गया है। इन्हें 5 जनवरी को इंदौर में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।