श्री मंगलनाथ मन्दिर की बीते माह 18 लाख से अधिक हुई आय, श्रद्धालुओं कई अहम सुविधाएं निशुल्क

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: January 1, 2023

उज्जैन। श्री मंगलनाथ मंदिर उज्जैन पर माह दिसंबर 2022 में भातपूजन, कालसर्पपूजन, श्रापित दोष, ग्रहण दोष, कुंभ विवाह, अर्क विवाह इत्यादि की पूजन से मंदिर समिति के कर्मचारियों के सहयोग से राशी 18 लाख 81 हजार 825 रुपये की आय प्राप्त हुई हैं। मंगलवार को भात पूजन कराने वालों की संख्या अत्यधिक रहती है, उस स्थिति को देखते हुए दूरदराज से आए यजमान एवं श्रद्धालुओं को गर्भग्रह के अंदर ले जाकर विद्वान पुजारीगणों/आचार्यगणों के सहयोग से निशुल्क जलाभिषेक कराया जा रहा है।

इस संबंध में यह भी उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक के लोकार्पण के पश्चात से दर्शनार्थियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। दर्शनार्थियों की सुविधा को देखते हुए उन्हें निशुल्क पार्किंग, की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर मंगलनाथ मन्दिर में भगवान श्री महाकाल मन्दिर का लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराने के लिये काउंटर खोला गया है। जो दर्शनार्थी किसी कारण से महाकाल मन्दिर नहीं जा पाते हैं, उन्हें यहीं महाकाल का प्रसाद मिल रहा है। यह जानकारी प्रशासक केके पाठक द्वारा दी गई।