सड़क पर बैठ तुलसी सिलावट ने सुनी लोगों की समस्याएं

Shivani Rathore
Updated:

इंदौर : आज पेड़वी गाँव के आदिवासी पुरुष और महिला मंत्री श्री तुलसी सिलावट से मिलने अग्रवाल नगर स्थित घर पहुँचे। मंत्री श्री सिलावट उनके साथ इस तरह सड़क पर बैठ गए। उन्होंने सभी का यथोचित सत्कार किया और धीरज के साथ उनकी समस्याएं सुनी।

पेड़वी क्षेत्र के इन ग्रामीणों ने मंत्री श्री सिलावट को वन भूमि में पट्टे के संबंध में अपनी समस्या से अवगत कराया। श्री सिलावट ने मौक़े पर ही वन विभाग के कंजर वेटर से बात की और उनकी माँग पर कार्यवाही के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि वर्ष 2005 पूर्व क़ाबिज़ पाए जाने पर वनवासियों को शासन के नियमों के तहत पट्टा प्रदान किया जाएगा।