Optical Illusion Quiz: बूझो तो जानें! यहां पर स्नेक प्लांट्स के बीच कैट कहीं छुप गई है, जिसे खोजने में धुरंधर भी हुए फेल

Simran Vaidya
Published on:

ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो और क्विज सॉल्व करने से आपके दिमाग का टेस्ट होता है. इस प्रकार के खेल ब्रेन टेस्ट को तेज करने में भी काफी सहायक साबित होते हैं. ये खेल ब्रेन की एक्सरसाइस के रूप में माने जाते हैं. आज तो फोटो आपके सामने हैं, इसमें आपको एक कैट को खोजना है.

हाइड हुई चीजों को खोजने वाला गेम तो हम बचपन से खेलते आ रहे हैं लेकिन अब इसका ऑनलाइन संस्करण आ गया है. इस टाइप के खेल आपके ब्रेन को तरोताज़ा करने से लेकर ब्रेन को तेज करने में भी सहायक साबित होते हैं. ये खेल दिमाग की एक्सरसाइज के रूप में माने जाते हैं. आज भी हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक छिपी हुई चीज खोजनी है.

Also Read – जब प्रियंका चोपड़ा को थप्पड़ मारने सेट पर पहुंच गईं थीं ट्विंकल, Akshay Kumar ने उठाया बेहद ही चौंकाने वाला कदम!

तस्वीर में क्या है

ये फोटो में बगीचे की एक भाग की है, जिसमें बहुत सारे स्नेक प्लांट हैं और पास में एक बड़ा सा फूल है. लेकिन इसी झाड़ एक कैट अपने आपको छुपाए हुए है. हालांकि, इस फोटो में वो आपको घूर रही है. लेकिन हर किसी की नजरें इतनी तेज नहीं हैं कि उस बिल्ली को देख सकें. क्या आप इसे देख पा रहे हैं? ये बिल्ली आपके सामने ही है लेकिन अधिकतर लोगों को पौधों में छिपी बिल्ली सरलता से दिखाई नहीं दे रही है. अगर आप इस बिल्ली को देख पा रहे हैं तो आप वास्तव में जिनियस हैं. लेकिन अगर आप इसे नहीं खोज पा रहे हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं.

यहां है बिल्ली

इस फोटो में एक ग्रे रंग की कैट है. लेकिन ये ऐसे छुपी हुई है कि इसे पहचानना काफी कठिन हो रहा है. ये कैट तस्वीर में बांए हाथ की साइड है और फूल के पास है. फूल के बाईं ओर आपको एक बिल्ली घूरती हुई नजर आएगी जो सरलता से नजर नहीं आ रही है. हालांकि, जब आप इसे देख लेंगे तो आपको लगेगा कि ये आपकी नजरों के सामने ही है. आशा है कि अब आपको बिल्ली मिल गई होगी.