इंदौर : पूज्य जैकब आबाद जिला सिंधी पंचायत एवं ट्रस्ट द्वारा आज देश में नंबर वन सांसद आने पर श्री शंकर लालवानी जी का सम्मान किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में श्री कमल अहूजा द्वारा सिंधी गीत एवं संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया दर्शक सिंधी गीतों पर खूब थिरके एवं डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया।
श्री लालवानी ने भगवान झूलेलाल की मूर्ति पर माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जैकब आबाद पंचायत के अध्यक्ष श्री राजा माधवानी ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं पाकिस्तान मैं फंसे हुए लोगों को हिंदुस्तान लाने में श्री लालवानी के प्रयासों को सराहा एवं श्री लालवानी द्वारा समाज के लिए किए जा रहे अन्य कार्यों के बारे में बताया।
समाज के महासचिव डॉ जयकुमार परयानी ने पंचायत समाज की द्वारा किये जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला
श्री लालवानी ने अपने उद्बोधन में कोरोना काल में किस प्रकार प्रशासन शासन एवं डॉक्टरों के बीच में समन्वय स्थापित किया किस प्रकार अपना नंबर सोशल मीडिया पर देकर लोगों में अपनी जगह बनाई भारत के बाहर से इटली से शुरुआत कर पाकिस्तान लंदन एवं अन्य कई देशों से अपने देश के नागरिकों को वापस लाने में सबसे सक्रिय भूमिका निभाने वाले सांसद श्री लालवानी ही रहे चाहे गृह मंत्री से चर्चा करना हो या विदेश मंत्री से उन्होंने सारे प्रयास कर 1000 से अधिक छात्र छात्राओं को हिंदुस्तान वापस लाने में सक्रिय भूमिका निभाई उनके समन्वय एवं संवाद की खातिर देश का नंबर वन सांसद बनाया।
पंचायत द्वारा श्री लालवानी को सम्मान पत्र भेंट किया गया जिसका वाचन प्रवक्ता श्री मुकेश सचदेव ने किया, श्री लालवानी का स्वागत श्री नरेश फुंदवानी, नमोश तालरेजा, श्रीमती कंचन गिद्वानी, सखःर पंचायत के सचिव श्री राजू हरियानी श्री भोजराज वाधवानी, श्री मनोहर देव, श्री ईश्वर झामनानी, एवं अन्य समाज के पदाधिकारियों ने श्री लालवानी का स्वागत किया एवं उन्हें अर्जक टोपी एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री कमल कस्तूरी एवं श्री कमल आहूजा द्वारा किया गया।