ब्रिस्बेन टेस्ट का तीसरा दिन रहा शार्दुल-सुंदर के नाम, भारत ने पहली पारी में ठोके 336 रन

Ayushi
Published on:

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी तीसरे दिन 336 रनों पर समाप्त हो गई। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने और और वाशिंगटन सुंदर ने सबसे अधिक रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड का सबसे उम्दा प्रदर्शन रहा। उन्होंने पांच विकेट लिए। मैच के तीसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 54 रनों की लीड हासिल कर ली है।

भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 62 रन से की थी। हालंकि भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। पिछले 2 मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे शुभमन गिल सिर्फ 7 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर टिम पेन को कैच कैच थमा दिया और पवेलियन की तरह लौट गए।

दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा ने पुजारा के साथ 49 रन की पार्टनरशिप की। लेकिन फिर रोहित शर्मा ने 44 रन पर लिएन की गेंद में खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गवां दिया और पवेलियन की तरफ बढ़ गए। शुरुआत में अपने अहम विकेट खोने के बाद शार्दुल-सुंदर की पार्टनरशिप ने भारत को एक अच्छे मुकाम पर पंहुचा दिया। तीसरे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 बना लिए है।