इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आगामी माह में इंदौर शहर में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के क्रम में आज आयुक्त द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर आयोजित मुख्य समारोह स्थल, बीसीसी के समस्त हाल, सांस्कृतिक स्ट्रीट, प्रदर्शनी स्थल, आसपास का एरिया, वीवीआइपी के पार्किंग स्थल तथा कार्यक्रम स्थल के आस-पास के क्षेत्रो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एकेवीएन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रोहन सक्सेना, कार्यकारी संचालक प्रतुल सिन्हा, आर्किटेक्ट अवनिश व अन्य अधिकारी व इवेंट एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर कहां-कहां मूवमेंट होगा, किस प्रकार से होगा, कौन-कौन से स्थल को खुला रखना है तथा ब्लॉक करना है, इसके साथ ही आयुक्त द्वारा हॉल में सीटिंग व्यवस्था, मेहमानो के भोजन स्थल पर कि जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाऐं, पार्किंग स्थल पर वीवीआइपी वाहन खड़े करने के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक स्ट्रीट बनाये जाने के संबंध में भी निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के क्रम में मुख्य आयोजन स्थल के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो पर सौन्दर्यीकरण कार्य, हाउसकिपिंग कार्य आदि कार्य पूर्ण किये गये है, शेष रहे कार्याे को सिर्फ फायनल टच दिया जा रहा है। उन्होने निरीक्षण के दौरान कि जाने वाली समस्त व्यवस्थाओ की माइक्रो प्लानिंग करने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियो को तथा इवेन्ट एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश दिये गये।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक स्ट्रीट की जो अवधारणा की गई है, उस स्थल का भी निरीक्षण किया गया। सांस्कृतिक स्ट्रीट में मुख्य रूप से समृद्ध धार्मिक और प्रदर्शन व डिजाइन प्रदर्शित की जावेगी, मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत तथा विभिन्न सांस्कृतिक विरासतों को प्रदर्शित करने के लिए किले, पर्यटकों के डिजिटल ग्राफिक्स बनाए गये है, जिसमें धार्मिक स्थल, राष्ट्रीय उद्यान, लोक पर्व, त्यौहारो आदि से संबंधित डिजिटल ग्राफिक्स प्रदर्शित किये जावेगे। इसके साथ ही सांस्कृतिक स्ट्रीट में विभिन्न स्थानीय सांस्कृतिक विरासत, कला और शिल्प, आदिवासी कलाओं, महत्वपूर्ण आध्यात्मिक स्थलों और मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक स्मारकों के साथ 13 स्टॉल होंगे, जिन्हे मध्यप्रदेश के विभिन्न कला रूपों को दर्शाने वाले डिजिटल के साथ ही विभिन्न प्रकार के उत्पाद के निर्माण की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जावेगा, प्रदर्शन के दौरान सम्मेलन में आए अतिथि भी भाग ले सकते हैं और उत्पाद का निर्माण किस प्रकार से किया जा सकता है वह भी सीख सकेगे।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि सांस्कृतिक स्ट्रीट में प्रदर्शनी के साथ ही गणमान्य दर्शकों के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन शाम को मध्य प्रदेश के विभिन्न कला रूपों (लोक नृत्य और संगीत) का लाइव सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की जावेगी। साथ ही मध्य प्रदेश में जिले में किये जाने वाले विशेष उत्पादन के प्रदर्शन के लिये एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने के उददेश्य से हर जिले के मुख्य उत्पादन का प्रदर्शन भी की जावेगा। सांस्कृतिक स्ट्रीट में मांडना और गोंड चित्रों का प्रदर्शन भी कि जाएगा।
मध्य प्रदेश के पूर्ण सांस्कृतिक अनुभव के लिए प्रदेश के विभिन्न मुख्य खाद्य पदार्थो के स्टालों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय व्यंजन शामिल किये जावेगे, सांस्कृतिक स्ट्रीट की शोभा बढ़ाने के लिए पेड़ों की रोशनी और सजावट की जावेगी। कल्चरल स्ट्रीट एक अतिरिक्त आकर्षण होगा और मेहमानों, विशेष रूप से एनआरआई को मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानने का रोमाचंक रूप से अवसर प्राप्त होगा। जिससे की एनआरआई मेहमान इंदौर, मैग्निफिसेंट मध्य प्रदेश और भारत के साथ अपने जुड़ाव को और अधिक घनिष्ठता से रखने के लिए अनुकूल महसूस कर सकेगे।