कल से शुरू होगा महाअभियान, गाजियाबाद में इतने लोगो को लगेगी वैक्सीन की पहली डोज

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: January 15, 2021

गाजियाबाद : भारत देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण होने जा रहा है। पुरे देश में वैक्सीन की खेप को बड़ी ही सुरक्षा एवं सावधानीपूर्वक पंहुचा दिया गया है और 16 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री द्वारा कोविड वैक्‍सीन के औपचारिक उद्घाटन किया जाना है। जिसके बाद देश के हर राज्यों में टीकाकरण का कार्य आरम्भ हो जाएगा। कल से उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में टीकाकरण का अभियान शुरू होने जा रहा है। गाजियाबाद के चार सेंटर बनाये गए है जिसके लिए वैक्सीन की पहली खेप जनपद पहुंच गयी है, जिसमे से एक ट्रांस हिडन एरिए का सेंटर भी बना गया है।

गाजियाबाद की चार सेंटर यहां के संतोष मेडिकल कॉलेज, जिला महिला अस्‍पताल, यशोदा अस्‍पताल कौशांबी और सीएचसी डासना है जहां वैक्‍सीनेशन होगा। जानकारी के मुताबिक भारत सरकार की ओर से जिले को वैक्‍सीन के 2710 वॉइल दिए गए हैं। हर एक वॉइल में 10 कोविड वैक्‍सीन हैं,इन सभी को एमएमजी अस्‍पताल के आईडीएसपी भवन में बनाए गए जिला लेवल के वैक्‍सीन स्‍टोर में रखा गया है और कल सुबह वैक्सिनेशन कार्यक्रम शुरू होने से पहले इन्‍हें चारों सेंटरों पर पहुंचा दिया जाएगा।

वैक्‍सीन की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय डासना स्थित सीएचसी पहुंचे। जहां उन्‍होंने वैक्‍सीन को उचित तापमान में रखे जाने की जानकारी ली। साथ ही सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करने के बाद वैक्‍सीन कक्ष को अधिकारियों की निगरानी में सील करने का निर्देश दिया। सीएचसी में पहले चरण में भेजे गए 69 वॉइल में से सबसे पहले 100 लोगों को यह वैक्‍सीन दी जाएगी।