कुछ दिनों की स्थिरता के बाद आज फिर सोने और चांदी के दामों में इजाफा हुआ है. आज सप्ताह के पाचवे दिन सराफा बाजार सोने चांदी के दामों को अपडेट कर दिया है अगर आप भी गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें आज का बाजार भाव.
मध्य प्रदेश का सराफा भाव
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाजारों में लगातार सोने के भाव बढ़ रहे हैं. कल के मुकाबले आज फिर सोने के रेट ऊपर गए हैं. वहीं 10 दिनों के मुकाबले 22 कैरेट का 8 ग्राम गोल्ड 336 रुपये महंगा हो गया है. 12 दिसंबर को इसका रेट 42,528 रुपये था जो आज यानी 22 दिसंबर को 42,864 रुपये पर पहुंच गया है.
इंदौर, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर समेत प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो आज बाजारों में 1 ग्राम 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 5,103 रुपये और 8 ग्राम की कीमत 40,824 रुपये होगी. वहीं 24 कैरेट सोने के कीमत की बात करें तो आज इन बाजारों में 24 कैरेट का 1 ग्राम प्योर गोल्ड 5,358 रुपये जबकि, 8 ग्राम की कीमत 42,864 रुपये रहेगी.
चांदी हुई महंगी
चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से उछाल आ रहा है. कल के मुकाबले चांदी 2200 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है. वहीं पिछले 10 दिनों के भाव की बात करें तो इसमें ये अभी भी 1900 रुपये महंगी है. 12 दिसंबर को चांदी का रेट 72,800 रुपये प्रति किलो था जो आज 74,700 रुपये पर पहुंच गया है.
ऐसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.