इंदौर : मकर संक्रांति के अवसर पर अभिनव कला समाज एवं स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा सांघी मुक्ताकाश मंच, गांधी हॉल में शास्त्रीय गायन सभा का आयोजन किया। शास्त्रीय गायन सभा का आगाज़ ग्वालियर घराने के वरिष्ठ संगीत साधक पं. सुनील मसूरकर ने राग बागेश्वरी से किया। पं मसूरकर के गायन में ग्वालियर घराने की शैली स्पष्ठ दिख रही थी, गुथी हुई ताने और अलापचारी बेहद उम्दा थी।
गमक की तानों में जो लय बद्धता थी वो सराहनीय रही। पं. मसूरकर ने राग खमाज़ में एक बंदिश तथा सुप्रसिद्ध रचना साँवरिया से समा बाँध दिया। पं. मसूरकर ने एक दादरा गाया एवं समापन राग भैरवी से किया। तबले पर बालकृष्ण सनेचा और हारमोनियम पर भरत जोशी ने संगत दी। सह गायिका पं मसूरकर की शिष्या डॉ. शिल्पा मसूरकर थी। प्रारम्भ में अभिनव कला समाज के प्रधानमंत्री अरविंद अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष सत्यकाम शास्त्री, पूर्व केंद्र निदेशक प्रकाश शुजालपुरकर, स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, कोषाध्यक्ष कमल कस्तूरी, महासचिव रवि चावला एवं समन्वयक आकाश चौकसे ने दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत क्लब के पदाधिकारी कृष्णकांत रोकड़े, राकेश द्विवेदी, विजय गुंजाल, प्रवीण धनोतिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने किया।
स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने इस अवसर पर बताया कि ‘स्टेट प्रेस क्लब एवं अभिनव कला समाज मिलकर प्रत्येक माह संगीत के एक आयोजन के माध्यम से शहर की संगीत विरासत को अक्षुण्ण रखने का प्रयास करेंगे।’ आयोजन में बड़ी संख्या में संगीत रसिक उपस्थित थे।