Gold Price Today: सोने की कीमत में फिर आया उछाल , जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: December 15, 2022

सप्ताह के चौथे करोबारी दिन पर सराफा बाज़ार ने अपने रेट अपडेट कर दिए है बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी गुरुवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 51,130 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 53,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.

सोने के दाम बढ़े

राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी बुधवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना 50,630 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना कल 53,160 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी सोने के दाम में बढ़त देखने को मिली है.चांदी के दाम भी बढ़े

चांदी के भाव स्थिर

बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में बुधवार को 73,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज 74,000 के दाम पर ही बिकेगी.

ऐसे पहचाने सोने की शुद्धता
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.