प्रवासी भारतीय दिवस के संबंध में सीटीपीटी व पब्लिक टॉयलेट के केयरटेकर व सुपरवाईजर की प्रशिक्षण कार्यशाला हुई आयोजित

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 9, 2022

इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिनो आगामी जनवरी माह में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए, ली गई बैठक में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान शहर में आने वाले अतिथियों के देश के सबसे स्वच्छ शहर भ्रमण के दौरान शहर की स्वच्छता के अनूरूप शहर में स्थित सामुदायिक टॉयलेट व पब्लिक टॉयलेट सीटीपीटी व युरिनल्स में आवश्यक सफाई व्यवस्था के साथ ही सीटीपीटी में आने वाले अतिथियों व अन्य नागरिको के साथ अच्छा व्यवहार करने के संबंध में समस्त सीटीपीटी व युरिनल्स के केयरटेकर, सुपरवाईजर को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गये थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में आगामी प्रवासी भारतीय दिवस के मेजबान के रूप में इंदौर प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा लगातार विभिन्न संगठनों संस्थाओं के साथ बैठक कर आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज शहर के समस्त सामुदायिक टॉयलेट एवं पब्लिक टॉयलेट व यूरिनल्स के केयरटेकर एवं सुपरवाइजर को व्यवहार एवं स्वच्छता के संबंध में रविन्द्र नाटय गृह में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।

Also Read : नगर निगम इन्दोर द्वारा विभिन्न फ़ूड चौपाटी संगठनों के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

कार्यशाला में अपर आयुक्त अभिषेक गहलोत, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल एवं एनजीओ हेड गोपाल जगताप द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन अंतर्गत शहर के विभिन्न सीटीपीटी पर किए जाने वाली आवश्यक स्वच्छता एवं अन्य तैयारियों के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।