मध्य प्रदेश के रीवा शहर के पूर्व महापौर राजेंद्र ताम्रकार के मकान में भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगते ही पूरे घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। फिलहाल, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आगजनी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।लेकिन आग ने काफी हद तक लाखो का सामान ख़ाक कर दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।










