देश में अगले हफ्ते से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होने वाला है। टीकाकरण शुरू होने के पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के बीच एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस बड़ी ही महत्चपूर्ण बैठक मानी जा रही है क्योंकि इस बैठक में देश में होने वाले प्रथम चरण के टीकाकरण का ब्लूप्रिंट जारी हो सकता है। इस बैठक में तय होगा कि इस वैक्सीन के दम कितने होंगे, पहले चरण में किसको मिल सकती है। शाम को 4 बजे इस बैठक में पीएम मोदी देश में बने दोनों वैक्सीन यानी कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की सप्लाई चेन और उसके राज्यों को मिलने वाले हिस्सों पर चर्चा कर सकते है।
इस पूरी बैठक का बड़ा मुद्दा कोरोना वैक्सीन की कीमत कितनी होगी इस बात पर बना हुआ है। दरअसल कई राज्यों ने कोरोना वैक्सीन के मुफ्त करने की घोषणा कर दी है। मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा करने वाले राज्यों के नाम में पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, केरल, ओडिशा, असम, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल है। वहीं कुछ राज्यों द्वारा बैठक से पहले ही वैक्सीन को मुफ्त में देने की मांग उठा दी है। फ्री में कोरोना वैक्सीन की मांग करने वाले राज्य में राजस्थान, दिल्ली और छत्तीसगढ़ शामिल है।
कोरोना कल के दौरान नागरिकों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के सीएम ने कहा की अगर सक्षम लोगों को पैसे देने भी पड़ते हैं तो कोई गलत बात नहीं है। आपको बता दे की चुनावी दौर में कई पार्टी ने कोरोना वैक्सीन को फ्री में देने का वादा अपने वचन पत्र में लिखा था। अब आगे देखने वाली यह बात होगी की पार्टी अपने वचन को पूरा कर पायेगी या नहीं।