भोपाल : रेलवे के डीआरएम उदय बोरवंकर ने श्रीमंत महाराज यशोधरा जी को आज बताया कि ग्वालियर से गुना तक के रेलवे ट्रैक का न केवल विद्युतीकरण पूर्ण हो चुका है बल्कि अब यह ट्रैक नए रास्ते भी खोलेगा। उन्होंने आज भोपाल में श्रीमंत यशोधरा राजे से शिवपुरी की रेल सुविधाओं के विस्तार एवं विकास को लेकर भेंट की और उन्हें अवगत कराया कि शिवपुरी से ग्वालियर तक का 124 किलोमीटर की लंबाई का ट्रैक नवंबर माह में ही निर्धारित समय से पहले पूर्ण कर दिया गया है।
अब ग्वालियर से गुना तक का पूरा रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हो गया है इससे जहां डीजल की बचत होगी वही अब समय भी कम लगा करेगा।उन्होंने बताया कि इस मार्ग का विद्युतीकरण अब यूनिट एक्शन पर ट्रेनों के निर्बाध आवाजाही को सुनिश्चित करेगा और परिचालन में भी इससे कम खर्च होगा। खास बात यह है कि इस मार्ग पर उप नगरीय यात्रियों के लिए मेमो ट्रेन चलाने का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
भोपाल के डीआरएम के द्वारा आज श्रीमंत यशोधरा राजे से मिलना इस बात को इंगित करता है कि शिवपुरी की जनता के लिए रेलवे की अधिकतम सुविधाएं दिलाने हेतु श्रीमंत यशोधरा राजे जी सिंधिया किस कदर प्रयास कर रही है। उन्हीं के प्रयासों से जहां रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण हो रहा है वही रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन पूर्ण होकर नई ट्रेनों के लिए रास्ते भी खुल रहे हैं।