सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग ना करने हेतु 10 जनवरी को जन-जागरूकता अभियान

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत ही प्लास्टिक लाओ, थैला ले जाओ अभियान के तहत सिंगल युज प्लास्टिक के उपयोग ना करने हेतु 10 जनवरी 2021 सुबह 7.30 बजे गोपुर चैराहे पर सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल व क्षेत्रिय जनप्रतिनिधिों एवं नागरिको की उपस्थिति में जनजागरूकता अभियान आयोजित किया जावेगा।

सिंगल युज प्लास्टिक के उपयोग ना करने हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत अतिथियो को थैला व कम्पोस्ट बिन भेंट के साथ ही नागरिको को होम कम्पोस्टिंग तथा 6 बिन सेग्रीकेशन पर डेमोसटेशन भी दिया जावेगा। इसके साथ ही स्वच्छता में योगदान देने वाले स्वच्छता चेम्पियन का स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा। समारोह के दौरान स्वच्छता गीत पर जुम्बा डांस तथा स्वच्छता डांस होगा तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई जावेगी।