अजय विशनोई ने सीएम से की ये मांग, ट्वीट वायरल 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 8, 2021
ajay vishnoi

सीएम शिवराज के सत्ता में आने के बाद से ही पूर्व मंत्री और जबलपुर से भाजपा विधायक अजय विश्नोई सुर्ख़ियों में बने हुए है। अभी हाल ही उनका एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सीएम शिवराज से मांग की है। आपको बता दे,  वह अक्सर ट्विटर के माध्यम से कभी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल खड़े करते है तो कभी पार्टी द्वारा वरिष्ठों की अनदेखी को लेकर। इस बार उन्होंने सियासी गलियारों और BJP में हलचल पैदा कर दी है।


दरअसल, उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से प्रभारी मंत्री के तौर पर जबलपुर और रीवा संभाग का प्रभार खुद संभालने की मांग की है। ये मांग उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जीसादर प्रणाम | प्रदेश के सभी जिलों में अनेकों समस्याएं सरल समाधान के लिए प्रभारी मंत्री की बाट जोह रही हैं।

अजय विशनोई ने सीएम से की ये मांग, ट्वीट वायरल 

अनुरोध है चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश को यह उपहार देने की कृपा करें और वायदे के अनुसार जबलपुर एवं रीवा का प्रभार स्वयं ग्रहण करें। आपको बता दे, उनके इस ट्वीट से अब कई सियासी मायने निकले जा रहे हैं। दरअसल, मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान महाकौशल और विंध्य से मंत्री ना बनाए जाने पर उनका दर्द छलका था। साथ ही सवाल भी खड़े हुए है। सवाल ऐसे है कि क्या बीजेपी के अंदरखानों में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा..? क्या बीजेपी विधायकों की पार्टी में सुनवाई नहीं हो रही है, जो उन्हें ट्वीटर के माध्यम से अपनी बात रखनी पड़ रही है.?क्या यह प्रेशर पॉलिटिक्स है या कुछ और…?