जल्द भारत को मिल सकती है Nasal Vaccine, नहीं लगवाना पड़ेगा इंजेक्शन

Ayushi
Published:
जल्द भारत को मिल सकती है Nasal Vaccine, नहीं लगवाना पड़ेगा इंजेक्शन

भारत को जल्द ही एक और कोरोना वैक्सीन की एक और अच्छी खबर मिल सकती है। बताया जा रहा है कि भारत बायोटेक देश में जल्द ही Nasal वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने जा रहा है। इसके पहले और दूसरे फेज का ट्रायल सबसे पहले नागपुर में किया जाएगा। इसको लेकर डॉक्टर कृष्णा इल्ला ने बताया कि उनकी कंपनी ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ करार किया है।

इस वैक्सीन में दो की बजाय सिर्फ एक ही डोज दिया जाएगा क्योंकि इसमें दो की जरुरत नहीं है। बताया जा रहा है कि ये काफी बेहतरीन ऑप्शन है। डॉक्टर के मुताबिक, इस वैक्सीन का अगले दो हफ्तों में ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि हमारे पास जरूरी सबूत हैं कि नाक से दी जाने वाली वैक्सीन इंजेक्शन वाली वैक्सीन से बेहतर है।

इसका प्रपोजल भारत बायोटेक जल्द ही DCGI के सामने पेश करेगा। जानकारी के अनुसार, वैक्सीन का ट्रायल भुवनेश्वर-पुणे-नागपुर-हैदराबाद भी किया जाएगा। यहां 18 से 65 साल के करीब 40-45 वॉलेंटियर्स का चयन किया जाएगा। बता दे, इस वैक्सीन पर भारत बायोटेक अभी भी दो इंट्रा-नेसल वैक्सीन पर काम कर रहा है। दरअसल, ये दोनों वैक्सीन अमेरिका की है।