इंदौर। भारतीय डाक विभाग द्वारा वित्तीय सशक्तिकरण हेतु माह नवम्बर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत डाकघर बचत बैंक की विभिन्न योजनाओं, जिनमें बचत खाता, आवर्ती जमा खाता(RD), मासिक आय योजना(MIS), सावधि जमा खाता (1 वर्षीय, 2 वर्षीय, 3 वर्षीय, 5 वर्षीय), वरिष्ठ नागरिक बचत खाता (SCSS), लोक भविष्य निधि खाता (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSA), राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) एवं किसान विकास पत्र (KVP) आदि योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
डाकघर इंदौर नगर मण्डल के प्रवर अधीक्षक ने बताया कि आवर्ती जमा खाता (RD) के अंतर्गत गृहणी, दैनिक वेतनभोगी, विद्यार्थी आदि 1450 रूपये प्रतिमाह के आवर्ती जमा खाता (RD) खोल सकते है जिससे 5 वर्ष उपरांत एक लाख से अधिक की परिपक्वता पाकर ‘लखपति’ बना जा सकता है। साथ ही 10 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं एवं किसी भी आयु के बालकों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता नहीं है अत: 10 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं एवं किसी भी आयु के बालकों के लिए लोक भविष्य निधि (PPF) खाता खोला जा सकता है। आम जनमानस में बचत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा डाकघर बचत बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे सावधि जमा खाते (TD), वरिष्ठ नागरिक जमा योजना(SCSS), किसान विकास पत्र (KVP) में 01 अक्टूम्बर 2022 से ब्याज दर में वृद्धि की गई है।
Also Read : सोशल मीडिया पर शो बाजी एक्टर IAS को पड़ी भारी, आयोग ने गुजरात चुनाव में ऑब्जर्वर पद से हटाया
उक्त विशेष अभियान के अंतर्गत डाकघर बचत बैंक की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी डाकघर में सम्पर्क कर उक्त बचत योजनाओं में निवेश करें एवं ब्यागज दर में की गई वृद्धि का लाभ उठायें।