इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जनवरी 2023 में इंदौर में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए टोल नाका से बापट चौराहे तक विकास कार्य एवं सौंदर्य करण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, कार्यपालन यंत्री अशोक राठौर, दिलीप सिंह चौहान सचिव राजेंद्र गेरोठिया, कंसलटेंट एवं अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा एमआर 10 टोल नाके से प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए शाम 5:00 बजे से निरीक्षण प्रारंभ किया। निरीक्षण के दौरान एमआर 10 रेलवे ओवर ब्रिज के डिवाइडर, रेलिंग, विद्युत पोल पर आकर्षक पेंटिंग, आकर्षक विद्युत व्यवस्था के साथ ही फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक लगाने एवं आवश्यक संधारण कार्य करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही एम आर 10 रेलवे ओवर ब्रिज के आगे सम्राट चंद्रगुप्त प्रतिमा चौराहे तक ग्रीन बेल्ट पर आवश्यक संधारण कार्य रोड का चौड़ीकरण सीमेंट कंक्रीट कर करना ग्रीन बेल्ट की बाउंड्री वॉल बनाना तथा आकर्षक पौधे लगाना एवं विद्युत सज्जा एवं पेंटिंग कार्य के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मेट्रो के संबंधित अधिकारियों को एमआर 10 रोड पर मेट्रो प्रोजेक्ट के किए जा रहे कार्यों के संबंध में आवश्यक संधारण कार्य फेंसिंग के बोर्डों की रिपेंट करने के निर्देश दिए गए।
Also Read: Ujjain : कलेक्टर आशीष सिंह ने श्री महाकाल लोक विस्तारीकरण के द्वितीय चरण के कार्यों का किया निरीक्षण
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बापट चौराहे के निरीक्षण के दौरान चौराहे के चारों ओर ग्रीन बेल्ट में आवश्यक रेस्टोरेशन कार्य, पौधारोपण, सड़क किनारे तेवर ब्लॉक लगाने, ग्रीन बेल्ट की रेलिंग का संधारण कार्य, आकर्षक विद्युत व्यवस्था करने एवं अन्य आवश्यक सफाई कार्य पेंटिंग एवं रंग रोगन का कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।