इन्दौर। नशे के दुपरिणाम के बारे में जागकता लाने एवं नशे की लत से लोगों को दूर करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र के दिशा निर्देशन मे अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) इंदौर राजेश हिंगणकर एवं अति. पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) इंदौर मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा नशें के विरूद्ध इस महाअभियान के तहत लोगों के बीच जाकर नुक्कड़ नाटक, उनसे परिसंवाद स्थापित कर व विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नशे के दुष्परिणाम एवं इनसे दूर रहने के संबंध में जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन 4 आर के सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस के नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा थाना छत्रीपुरा पर संचालित संजीवनी बालमित्र केंद्र के बालकों द्वारा साइकिल रैली के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को नशे से दूर रहने के संदेश के साथ साइकिल रैली निकाली गयी।
रैली में बच्चों के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी साइकिल रैली में हिस्सा लिया और समाज को नशे जैसी बुराई से दूर रहने का संदेश दिया।
नशा मुक्ति विषय पर संजीवनी बालमित्र केंद्र छत्रीपुरा में बच्चों की चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया प्रथम तीन बच्चों के साथ ही ड्राइंग बनाने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा। संजीवनी बालमित्र केंद्र के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए भी नशे और व्यसन से दूर रहने का संदेश दिया गया हैं।
नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना छत्रीपुरा क्षेत्र के बस्ती एरिया मैं गरीब परिवारों की खुशहाली के लिए उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश घर घर जाकर दिया जा रहा है।
नशा के विरुद्ध जनजागृति फैलाने हेतु वरिष्ठ अधिकारी गणों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी छत्रीपुरा पवन सिंघल, उप निरीक्षक नीलमणि ठाकुर के मार्गदर्शन में संजीवनी बालमित्र केंद्र के संचालक प्रधान आरक्षक संजय राठौर द्वारा बाल मित्र केंद्र के बच्चों के साथ साइकिल रैली निकालकर नशा मुक्त समाज की परिकल्पना के साथ उक्त रैली निकाली गई।