इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रवासी भारतीय के आगामी दिनो में आयोजित होने वाले समारोह के क्रम में शहर की प्रमुख सड़कों के रखरखाव, सौदर्यीकरण आदि की दृष्टि से आज सुबह 8ः30 बजे से राजीव गांधी चैराहा से बीआरटीएस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, अनूप गोयल, दिलीप सिंह चौहान, यातायात प्रभारी पी.सी. जैन, उद्यान अधिकारी, चेतन पाटिल, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
आयुक्त पाल द्वारा राजीव गांधी चैराहा स्थित सर्कल पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। सर्कल पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का 15 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। सर्कल में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने, सर्कल के आसपास स्थित आयलेण्ड में ग्र्रीनरी विकसित करने, जालियों के रंगरोगन करने तथा सर्विस रोड पर रेस्टोरेशन के कार्य को शीघ्र पूर्ण कर सर्विस रोड में यातायात सुगमता के लिए बाधक आदि हटाने के भी निर्देश, सर्कल के सामने की ओर स्थित अवैध अतिक्रमण हटाकर रोड़ किनारे धूल नही उडे इसे ध्यान में रखते हुए ब्लाक लगाने के निर्देश भी दिये गये।
आयुक्त पाल द्वारा बीआरटीएस के अन्दर सिटी बस के बस शेल्टरो का रंग रोगन करने, जहा मरम्मत की आवश्यकता है उनकी मरम्मत करने, आवश्यक पेंच वर्क करने तथा जालियों का रंग रोगन करने के भी निर्देश दिये गये। रोड़ किनारे पर जिन जिन स्थानो पर पौधे खराब हो गये है उन स्थानों पर पौधे लगाकर गेप फिलिंग करने के भी निर्देश दिये गये। सिटी बस स्टॅाप के पास स्थित खुली जगह पर बैंक एटीएम लगाने के लिए बैंक के प्रतिनिधियेां से चर्चा कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये।