नर्सिंग होम के पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए हुई अहम बैठक, अनिश्चित काल के लिए क्लीनिक रखेंगे बंद

Share on:

आय एम ए एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन की उज्जैन इकाई की बैठक गुरूवार को हुई। इस बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया है। आने वाली 14 नवंबर से उज्जैन के सभी नर्सिंग होम अनिश्चित काल के लिए नए मरीजों को भर्ती नहीं करेंगे इस निर्णय के समर्थन में आय एम ए के समस्त चिकित्सक भी अपनी क्लीनिक बंद रखेंगे। शासन से यह मांग की गई है कि इस वक्त जिन नर्सिंग होम का पंजीकरण और नवीनीकरण मैं आ रही समस्त बाधाओं को तुरंत दूर किया जाए ताकि चिकित्सक भयमुक्त होकर अपना कार्य कर सकें नए नियमों के तहत जिन चार बिंदुओं को शासन अनिवार्य कर रहा है उनका पालन असंभव है।

चार बिंदु निम्नानुसार है

  • फायर एनओसी
  • बिल्डिंग परमिशन
  •  बिल्डिंग कंपलीशन सर्टिफिकेट
  • आवासी व्यवसाई भूमि

हमारी मांग है फायर सेफ्टी के सभी उपकरण लगाने के बाद सीएमएचओ को सभी अस्पतालों के पंजीकरण और नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करना चाहिए अन्यथा हमारी संस्था के पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा हम यह भी जानते हैं कि हमारे इस निर्णय से लगभग 10000 परिवार बेरोजगार हो जाएंगे लगभग 10 से 2000000 लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा जनता को होने वाली इस असुविधा के लिए हमारी संस्था क्षमा प्रार्थी है और शासन से आग्रह करती है कि हमारी समस्या का समाधान निकालें ताकि हमें यह कदम उठाना ही ना पड़े आज की मीटिंग में उज्जैन शहर के समस्त नर्सिंग होम संचालक और वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे जानकारी आए एम एऔर नर्सिंग होम एसोसिएशन