लोकतांत्रिक जनता दल ने किसानों की मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

Share on:

माननीय प्रधानमंत्री,
भारत सरकार ,नई दिल्ली

विषय: 1.तीनों कृषि काले कानूनों को किसानों व आमजन के हित में तुरंत वापस लेने,
2.कृषि उत्पादों की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की वैधानिक सुरक्षा गारंटी देने बाबत।

महोदय,
शरद यादव, संरक्षक लोकतांत्रिक जनता दल,जन आकांक्षाओं तथा देश में आंदोलनरत लाखों-करोड़ों किसानों की इच्छा अनुरूप यह तीनों काले कानून तुरंत वापस लेने की व न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की वैधानिक सुरक्षा (गारंटी) देने की मांग करते हैं; जैसा कि आप जानते हैं हमारे देश में लगभग 85% किसान लघु एवं सीमांत किसान हैं। इन कानूनों के कारण उनकी अजीविका पर संकट और तीसरे कानून आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संशोधन के कारण देश का आम जन जो कि महंगाई की मार झेल रहा है, उस पर दोहरी मार पड़ेगी,महंगाई से निजात नहीं मिलेगी उसके जीवन पर भी संकट आ जायेगा। अतः महोदय से निवेदन है कि तीनों कृषि के काले कानून और बिजली कानून को तुरंत वापस लेकर व किसानों के उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की वैधानिक सुरक्षा (गारंटी) देकर आंदोलनरत किसानों की मांगों का समाधान संवेदनशीलता पूर्वक करेंगे। इसी आशा एवं विश्वास के साथ।

सादर भवदीय,

प्रोफेसर सुशीला मोराले,
राष्ट्रीय महासचिव,
लोकतांत्रिक जनता दल