ड्रग्स माफियाओं पर इंदौर पुलिस की सबसे बड़ी कार्यवाही पर CM ने किया सम्मान

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चैहान के आदेशानुसार पूरे मध्य प्रदेश में ड्रग्स माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, इंदौर पुलिस ने कल दिनांक 05.01.21 को एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ कर, देश की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए तेलंगाना एवं म.प्र. के 5 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 70 करोड़ रूपए की 70 किलों एमडीएमए ड्रग्स बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।

इंदौर पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चैहान ने, आज दिनांक 06.01.21 को इंदौर प्रवास के दौरान, इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए, इंदौर पुलिस को बधाई दी।

साथ ही ड्रग्स माफियाओं पर उक्त बड़ी कार्यवाही करने पर, पुलिस महानिदेशक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख व पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र सहित क्राईम ब्रांच के अति.पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर व उनकी टीम को सम्मानित भी किया गया।