मुख्यमंत्री कल करेंगे “किचन शेड” व “किचन गार्डन” का वर्चुअल लोकार्पण

Shivani Rathore
Updated on:

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 07 जनवरी को दोपहर 03 बजे मिंटो हॉल में प्रदेश में बनाए गए 2500 किचन शेड एवं 7100 किचन गार्डन (पोषण वाटिका) का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनका निर्माण कोरोना काल में किया गया है। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल आदि उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन बनाने वाले कुछ रसोइयों, ग्रामों के सरपंचों तथा शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा भी करेंगे।

कार्यक्रम का दूरदर्शन भोपाल के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। इसके अलावा कार्यक्रम को वैबकास्टिंग के माध्यम से लिंक Webcast.gov.in/mp/cmevents पर, फेसबुक के माध्यम से लिंक @CMMadhyapradesh एवं @JansamparkMP पर, ट्विटर के माध्यम से लिंक CMMadhyapradesh एवं @JansamparkMP पर तथा यूट्यूब के माध्यम से लिंक Youtube.com/JansamparkMP पर लाइव देखा जा सकता है।